हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अगर आप भी कहीं ट्रेन से घूमने का बना रहे हैं प्लान तो एक बार चेक कर लीजिए लिस्ट  1 दिसंबर से बंद हो जाएंगे यह 16 ट्रेनों के पहिये

अगर आप भी कहीं ट्रेन से घूमने का बना रहे हैं प्लान तो एक बार चेक कर लीजिए लिस्ट, 1 दिसंबर से बंद हो जाएंगे यह 16 ट्रेनों के पहिये

07:35 PM Nov 22, 2024 IST | editor1
Advertisement

सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेन 8 दिन बाद बंद हो जाएगी। कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक यह ट्रेन बंद रहेगी। नई दिल्ली- जालंधर सुपर एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी। यह ट्रेन जालंधर अंबाला के बीच रद्द रहेगी।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

इससे यात्रियों की कठिनाइयां बढ़ाने वाली है।दरअसल सर्दियों में ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। लोको पायलट को विशेष सतर्कता की जरूरत होती है इसलिए इन ट्रेनों के संचालन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। वहीं ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है।

Advertisement

Advertisement

बृहस्पतिवार को न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त पांच घंटे देरी से पहुंची। इसके साथ ही पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पौने दो घंटे, दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक घंटे और दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस एक घंटे लेट आई।

एक दिसंबर से जनसेवा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना, बरौनी, टाटानगर, ऋषिकेश, डिब्रुगढ़, लालकुआं एक्सप्रेस आदि 16 ट्रेन रद्द कर दी गई है।

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा बंद

14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च 2025 तक

14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक

14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक

14605 ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक

14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक

14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक

14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक

15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक

15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस चार दिसंबर से दो मार्च तक

12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी

12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक

12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक

12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक

18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 26 फरवरी तक

18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक

Advertisement
×