सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेन 8 दिन बाद बंद हो जाएगी। कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक यह ट्रेन बंद रहेगी। नई दिल्ली- जालंधर सुपर एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी। यह ट्रेन जालंधर अंबाला के बीच रद्द रहेगी।इससे यात्रियों की कठिनाइयां बढ़ाने वाली है।दरअसल सर्दियों में ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। लोको पायलट को विशेष सतर्कता की जरूरत होती है इसलिए इन ट्रेनों के संचालन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। वहीं ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है।बृहस्पतिवार को न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त पांच घंटे देरी से पहुंची। इसके साथ ही पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पौने दो घंटे, दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक घंटे और दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस एक घंटे लेट आई।एक दिसंबर से जनसेवा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना, बरौनी, टाटानगर, ऋषिकेश, डिब्रुगढ़, लालकुआं एक्सप्रेस आदि 16 ट्रेन रद्द कर दी गई है।इन ट्रेनों का संचालन रहेगा बंद14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च 2025 तक14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक14605 ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस चार दिसंबर से दो मार्च तक12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 26 फरवरी तक18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक