हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कही आप तो नहीं ले रहें नकली दवाई  इस तरह पता लगाए असली दवा का पता  देखिए

कही आप तो नहीं ले रहें नकली दवाई, इस तरह पता लगाए असली दवा का पता, देखिए

12:20 PM Jan 06, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

दवाओं के बाजार में नकली और असली दवाओं का खेल खूब चल रहा है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता के एक थोक दवा कारोबारी के यहां कैंसर और डायबिटीज की नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया था।

Advertisement


इन दवाओं की कीमत करीब 6.6 करोड़ रुपये आंकी गई थी । इसमें चिंता की बात तो यह है कि यह दवाएं जल्द ही बाजार में आने वाली थीं।

Advertisement
Advertisement


भारत के कई शहरों में आज भी कई लोग बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाने के बजाय सीधे मेडिकल स्टोर पहुंच जाते हैं। केमिस्ट से पूछकर हम दवाई खा लेते हैं और कई बार ठीक भी हो जाते हैं। हालांकि, यह दवाई नकली हुई तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

Advertisement abhishek-joshi

ऐसे में इस बात की पहचान बहुत जरूरी है कि आप नकली दवाई लेकर घर आ रहे हैं या फिर असली? हालांकि एक आम आदमी नकली और असली दवाओं की पहचान कैसे करे? चलिए जानते हैं….

Advertisement


हमें हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही दवाई लेनी चाहिए और डॉक्टर के बताए अनुसार ही उनका सेवन करना चाहिए। यह तरीका सही है और इससे संभवत: नकली दवाओं से बचा जा सकता है। हालांकि, इसके बाद भी हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।


आप जब भी दवा खरीदने जाएं तो दवाओं के रैपर के ऊपर एक क्यूआर कोड होता है उसको जरूर देखें। असली दवाओं पर यह क्यूआर कोड होता है, जिसे आप मोबाइल से स्कैन कर सकते हैं। इसमें दवा और इसकी सप्लाई चेन के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।


यदि आप किसी दवा पर क्यूआर कोड नहीं है तो दवा नकली भी हो सकती है। इस तरह की दवाओं को ना ले। नियम के मुताबिक, 100 रुपये से ऊपर की कीमत वाली सभी दवाओं में क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य है। यदि दवा के रैपर पर क्यूआर कोड नहीं है, तो उन्हें खरीदने से बचें।


दवाइयों पर क्यूआर कोड एडवांस वर्जन का होता है, जिसकी पूरी डिटेल सेंट्रल डेटाबेस एजेंसी जारी करती है। हर दवा के लिए क्यूआर कोड भी बदला जाता है। इसलिए नकली क्यूआर कोड बनाना मुश्किल है।


दवाओं के रैपर पर एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया जाता है। अगर आपको दवा पर शक है तो उस नंबरपर SMS करना होगा। इसके बाद कंपनी आपको जानकारी भेजकर बताएगी कि यह दवा असली है या फिर निकली।

Advertisement
Tags :
×