यह कैच नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा, बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर लिया ऐसा कैच, VIDEO वायरल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया को विकेट की जरूरत थी तब प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में जेमी स्मिथ को आउट कर दिया। मगर इस विकट को पूरा करने के लिए रविंद्र जडेजा और साईं सुदर्शन ने जो कमाल दिखाया वह काफी तारीफ के काबिल है।
भारत के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड का 6वां विकेट जेमी स्मिथ के रूप में गिरा, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया 40(52) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मगर, इस विकेट का श्रेय बाउंड्री पर खड़े रवींद्र जडेजा साई सुदर्शन को जाता है, जिन्होंने एक स्टनिंग कैच लिया।
सुदर्शन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी थी। जेमी स्मिथ ने इसे खेलने का प्रयास किया लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के कारण बाॅल बल्ले से ऊपर लगी और बाउंड्री की ओर जाने लगी।
बाउंड्री पर खड़े जडेजा ने गेंद को रोक लिया और बैलेंस होने लगे इसलिए उन्होंने इसे साई की ओर फेंका जो डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर थे, मगर वह भागकर जडेजा के पास आ गए थे, उन्होंने इसे लिया दूसरी नई गेंद से ठीक पहले भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण विकेट था।
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे लेकिन, इंग्लैंड की टीम भी तेजी से रन बनाते हुए आगे बढ़ रही है भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड का स्कोर 372/6 का है भारत के पास 99 रनों की बढ़त है।