हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
इन दो नंबरों से अगर आए आपके पास कॉल तो भूल कर भी ना उठाएं  एक ही झटके में हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली

इन दो नंबरों से अगर आए आपके पास कॉल तो भूल कर भी ना उठाएं, एक ही झटके में हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली

11:56 AM Oct 26, 2024 IST | editor1
Advertisement

TRAI ने एक नया नियम बनाया है जिससे 1 अक्टूबर से फर्जी कॉल और मैसेज आना अब काम हो गए हैं ।यह नियम फर्जी कॉल और मैसेज को सीधे नेटवर्क पर ही रोक देगा। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियां AI जैसे तरीकों से भी इन घोटालों को रोकने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन स्कैम्स नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं जैसे इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल करना।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Internet Calls Scams

Advertisement

थाईलैंड टेलीकॉम अथॉरिटी के अनुसार थाईलैंड में जो लोग इंटरनेट से कॉल करते हैं उनके नंबर अक्सर +697 या +698 से शुरू होते हैं। इन कॉल को पता लगाना बहुत मुश्किल है, इसलिए स्कैमर इनका इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं। ये लोग VPN का इस्तेमाल करके अपना लोकेशन छिपा लेते हैं, जिससे पकड़ना और भी मुश्किल हो जाता है।

Advertisement

कैसे समझें कि यह स्कैम है?

अगर आप गलती से भी इनमें से किसी कॉल का जवाब दे देते हैं तो आप कोई भी व्यक्तिगत डेटा मत बताएं यह लोग शायद कहेंगे कि वह सरकारी बैंक के तरफ से फोन कर रहे हैं। अगर वह आपसे इस बारे में कोई जानकारी मांगे तो आप उनसे कहिए कि आप वापस कॉल करेंगे। अगर वह आपको वापस कॉल करने का नंबर नहीं देते हैं तो समझ लीजिए यह एक स्कैम है।

कैसे करें रिपोर्ट?

सरकार ने एक नया वेबसाइट बनाया है जिसका नाम है चक्षु पोर्टल। आप इस पर जाकर फर्जी कॉल और मैसेज की शिकायत कर सकते हैं। अगर आपको कोई ऐसा कॉल या मैसेज मिले जो आपको सही नहीं लग रहा हो, तो आप इस वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Advertisement