प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश की गरीब महिलाओं को खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर दे रही है।देश में कई ऐसी महिलाएं है जो भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठा रही है। यदि आप भी भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके बारे में जनाना आपके लिए जरूरी है।इस स्कीम का लाभ केवल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं ही ले सकती हैं।स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड के साथ-साथ राशन कार्ड भी होना चाहिए इसके अलावा पीएम उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेजों होने चाहिए।स्कीम में आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होगी। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।