बालों में नारियल तेल लगाना काफी पुराने समय से चला आ रहा है। बालों के लिए नारियल तेल को हमेशा से अच्छा माना जाता है और इसके कई फायदे भी होते हैं। नारियल तेल में विटामिन, फैटी एसिड और एंटीफंगल के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं।इस तेल को लगाने पर हेयर फॉल कंट्रोल हो जाता है। लेकिन, अगर आप बालों के लगातार झड़ते रहने से परेशान हैं और चाहते हैं कि हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगे तो सादा नारियल का तेल लगाने के बजाय इसमें करी पत्ता और मेथी के पीले दाने मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं। इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा और बालों में मजबूती भी आएगी।इससे आपके स्कैल्प की सेहत भी अच्छी रहेगी और बालों से जुड़ी कई दिक्कतों से छुटकारा भी मिलेगा । जानिए नारियल तेल के इस नुस्खे के बारे में।बाल बढ़ाने के लिए नारियल तेल का नुस्खानारियल तेल में मेथी के दाने और करी पत्ता मिलाकर लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में नारियल तेल लेना होगा और उसमें मुट्ठी भर करी पत्ते डाल देने होंगे। इसके बाद इसमें एक चम्मच मेथी दाने डालें और उसको पका ले। अब इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दे और फिर छान ले इसके बाद इससे सिर की मालिश करें। इसको लगाने से स्कैल्प स्वस्थ रहती है जो हेयर ग्रोथ के लिए आवश्यक होते हैं। ऐसे में बालों की लंबाई तो बढ़ती ही है, साथ ही नए बाल उगने में भी मदद मिलती है।मेथी के फायदेमेथी के दोनों में पोषक तत्व पाए जाते हैं इसमें विटामिन ए, सी, के और बी की भरपूर मात्रा होती है। इनमें फॉलिक एसिड होता है जो बालों की सेहत अच्छी रखता है। मेथी के दानों में कैल्शियम, आयरन, पौटेशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज भी होते हैं, इसके साथ ही यह दाने प्रोटीन और फाइबर का भी स्रोत होते हैं ऐसे में नारियल तेल में मेथी दाने पकाकर लगाने पर बालों को मजबूती मिलती है।करी पत्ते के फायदेइस तेल में करी पत्ते भी होते हैं। करी पत्ते विटामिन ए, बी और सी के अच्छे स्त्रोत होते हैं। इन पत्तों में प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम और आयरन भी होता है जिनसे बालों को फायदा मिलता है। ऐसे में करी पत्तों को नारियल के तेल में पकाकर लगाने पर हेयर ग्रोथ में अच्छा असर नजर आता है।सादा भी लगा सकते हैं नारियल तेलअगर आप चाहे तो नारियल तेल को ऐसे भी लगा सकते हैं। नारियल तेल को सादा लगाने से पहले हल्का गर्म कर ले। हल्के गर्म तेल को बालों में लगाकर एक घंटा रखें और फिर उसके बाद धो दें इससे भी आपके बाल मजबूत बनेंगे।अस्वीकरण: यह एक सामान्य जानकारी है यह किसी भी तरह के योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श जरूर करें। हम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।