For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अगर सर्दियों में हो जाती है आपकी भी स्किन ड्राई और दिखने लगती हैं सफेद दरारें तो अपनाए यह नुस्खे

अगर सर्दियों में हो जाती है आपकी भी स्किन ड्राई और दिखने लगती हैं सफेद दरारें तो अपनाए यह नुस्खे

11:18 AM Oct 28, 2024 IST | editor1

ठंड के मौसम का लोग काफी इंतजार करते हैं और गुलाबी मौसम के साथ अपनी स्किन को लेकर भी काफी परेशानियों का सामना करते हैं। खासकर इस मौसम में स्किन बहुत ज्यादा ड्राई और डैमेज हो जाती है।

Advertisement

Advertisement

अभी ठंड की ठीक से शुरुआत नहीं हुई है लेकिन स्किन अभी से सूखने लगी है और चेहरे पर सफेद पपड़ी जमने लगी है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आप इस ठंड के मौसम में घर बैठे बैठे अपनी स्किन को हुई जैसे नरम बना सकते हैं।

Advertisement

इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल:

नारियल तेल लगाएं:

रूखी त्वचा के लिए नारियल तेल बेहद कारगर साबित होता है। यह त्वचा की नमी बनाने में सहायता करता है इसमें मौजूद फैटी एसिड में एमोलिएंट गुण होते हैं। एमोलिएंट रूखी त्वचा में मौजूद खाली जगहों को भरकर उसे मुलायम बनाकर मॉइस्चराइज़र का काम करता है।

पेट्रोलियम जेली:
पेट्रोलियम जेली में भी मिनरल ऑयल होते हैं। इसका इस्तेमाल मॉइश्चराइजर के तौर पर भी किया जाता है। खास का ठंड के मौसम में अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती है तो रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर जरूर लगाए। ऐसा करने से आपकी स्किन मुलायम रहेगी ।

एलोवेरा जेल:

एलोवेरा जेल रूखी त्वचा से राहत दिलाने में बेहद फ़ायदेमदं है। अगर इस सीज़न में चेहरा, हाथ या पैर की त्वचा रूखी हो जाए तो आपको तुरंत एलोवेरा जेल लगाना चाहिए। रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाकर सोए। इससे कुछ ही दिनों में बेहतरीन असर दिखने को मिलेगा।

ड्राई स्किन से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान:

नहाने के बाद स्क्रीन पर नियमित रूप से मॉइश्चराइजर जरूर लगाए।
बेवजह अपनी त्वचा को न खरोचे।
ब्लंट रेजर का इस्तेमाल करें या शेविंग जेल के बिना शेविंग ना करें।
स्किन पर तौलिया को जोर से ना रगड़े।
बहुत तेज गर्म पानी से ना नहाए।
ऐसे लोशन का उपयोग करें जिसमें फैटी एसिड हो।
ऐसे कपड़े पहने जो त्वचा को कंफर्टेबल हो।
हीटर या आग की गर्मी में सीधे ना बैठे।

Advertisement
×