For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
iit baba धर्मगुरुओं के सवाल से हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय  न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के  सामने आया video

IIT Baba धर्मगुरुओं के सवाल से हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय, न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, सामने आया VIDEO

01:15 PM Mar 01, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

महाकुंभ 2025 में चर्चा में आए IIT बाबा अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनको लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार को इंटरव्यू देने के लिए न्यूज स्टूडियो पहुंचे थे इस दौरान उनसे चैंपियन ट्रॉफी के भारत-पाकिस्तान मैच की भविष्यवाणी, उनके जीवन बाबा बनने से जुड़े कई अहम सवाल पूछे गए।

Advertisement

Advertisement

सवाल जवाब का यह दौर चल रहा था कि अचानक बाबा ना जाने क्यों भड़क उठे और उन्होंने ऐसा किया जिसकी उम्मीद भी नहीं थी।

Advertisement

IIT बाबा ने स्टूडियो में किया हंगामा

Advertisement

आईआईटी बाबा अभय सिंह के हंगामा से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि बाबा किस तरह से स्टूडियो में बवाल मचा रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक धर्म गुरु ने आईआईटी बाबा का हाथ पकड़ा तो वह कैसे भड़क जाते हैं।

वह उस धर्मगुरु पर गर्म चाय तक फेंक देते हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग स्थिति को संभालने की कोशिश करते हैं। हालांकि बाबा बाद में भी शांत नहीं हुए और बाहर आकर स्टूडियो की फर्श पर ही बैठ गए।

स्टूडियो में क्यों भड़क गए IIT बाबा?

दरअसल, आईआईटी बाबा अभय सिंह इंटरव्यू देने के लिए न्यूज स्टूडियो पहुंचे थे इंटरव्यू चल रहा था तभी कुछ धर्मगुरु कार्यक्रम में पहुंचे उन्हें देखते ही आईआईटी बाबा भड़क गए। इसी बीच एक धर्म गुरु ने उनसे सवाल किया कि आप धर्म प्रचारक है तो आपको डरने की क्या जरूरत है। वहीं दूसरे धर्म गुरु ने उन्हें पाखंडी बोल दिया। धर्म गुरुओं के इन्हीं सवालों पर IITबाबा ने जमकर बवाल किया। यह हंगामा पूरी तरह कवर किया गया।

Advertisement
×