अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

कालाढ़ूंगी : पिकप में ले जाई जा रही थी 2 लाख की अवैध ब्रांडेड शराब(Illegal branded liquor), एक गिरफ्तार

10:33 PM Apr 10, 2023 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Kaladhungi: Illegal branded liquor worth 2 lakh was being carried in pickup, one arrested

कालाढ़ूंगी/नैनीताल, 10 अप्रैल 2023- कालाढ़ूंगी पुलिस टीम ने पिकप वाहन में ले जाई जा रही 48 पेटी अवैध ब्रांडेड शराब (Illegal branded liquor)के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

कालाढ़ूंगी : पिकप में ले जाई जा रही थी 2 लाख की अवैध ब्रांडेड शराब(Illegal branded liquor), एक गिरफ्तार


"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" के अंतर्गत जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में एसओजी एवं थाना/चौकी प्रभारी द्वारा लगातार नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशों पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान टेढी पुलिया से 50 मीटर नयागांव की ओर कालाढूंगी से वाहन संख्या UK -19 -CA -0074 बुलेरो पीकप को चैक किये जाने पर एक युवक के कब्जे से अवैध शराब (Illegal branded liquor)कुल 48 पेटियों में भिन्न- भिन्न ब्राण्ड की बरामद की गई है।

Advertisement

यह हुई बरामदगी-


10 पेटियों में 240 केन वीयर वटवाईजर,
2 पेटी में 48 अध्धे BLENDERS PRIDE,
1 पेटी में 48 पव्वे BLENDERS PRIDE,
5 पेटियो में 60 बोतल बटवाईजर प्रीमियम वीयर, 2 पेटियों में 100 पाईपर की 24 बोतल,
5 पेटियों में रॉयल चैलेन्जर की 60 बोतल,
5 पेटियों में रॉयल स्टैग सुपिरियर व्हीस्की की 60 शराब की बोतल,
5 पेटियों में रॉयल स्टैग सुपिरियर व्हीस्की के 240 पब्बे,
5 पेटियों में रॉयल स्टैग के 240 पब्बे ,
5पेटी रॉयल स्टैग सुपीरियर के 120 अध्धे,
2 पेटियों में बोडका के 96 पब्बे,
1 पेटी में ब्लैक डॉग की 12

यह हुई कार्रवाई


मामले में अवैध शराब (Illegal branded liquor)की तस्करी कर रहे युवक मुमत्याज पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलालपुर चुंगी रामनगर, जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार कर कालाढूंगी थाने में मु0अ0सं0- 67/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में यह रहे शामिल

ASI लखबिन्दर सिंह, कांस्टेबल किशन नाथ,कांस्टेबल राजकुमार कम्बोज,कांस्टेबल रविन्द्र सिह ,कांस्टेबल मिथुन कुमार,कांस्टेबल चालक रणजीत सिंह

Advertisement
Tags :
Illegal branded liquor worth 2 lakh was being carried in pickupअवैध शराबएसएसपी पंकज भट्टकालाढ़ूंगीकालाढ़ूंगी पुलिसनैनीतालपिकप वाहन
Advertisement
Next Article