For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
illegal madrasas   उत्तराखंड में मदरसो के लिए बदले नियम  अब मान्यता के लिए लेनी होगी इजाजत

Illegal Madrasas : उत्तराखंड में मदरसो के लिए बदले नियम, अब मान्यता के लिए लेनी होगी इजाजत

10:42 AM Mar 28, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तराखंड में चल रहे अवैध मदरसो को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है जिससे सरकार में अवैध मदरसो के मान्यता प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध मदरसो को जिला अधिकारी से मान्यता लेने अनिवार्य है। इसके साथ ही कुछ नए प्रावधान भी लागू किए गए हैं।

Advertisement


वहीं उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से इस सिलसिले में भेजे गए प्रस्ताव पर शासन विचार कर रहा है। इसे वित्त, न्याय व कार्मिक विभाग को भेजा गया है।

Advertisement


आपको बता दे की मदरसा शिक्षा परिषद के अंतर्गत उत्तराखंड में लगभग 450 मदरसे ही पंजीकृत किए गए हैं जो अपने दस्तावेज और आय का ब्यौरा सरकार को लगातार देते हैं।

Advertisement


बाकी कई ऐसे मदरसे हैं जो अवैध रूप से चल रहे हैं। इसको लेकर राज्य की सरकार अब बेहद सख्त हो गई है। वहीं अवैध मदरसो पर पिछले एक माह से कार्रवाई चल रही है और अभी तक 160 मदरसे सील किए जा चुके हैं।

Advertisement

इसके साथ ही सरकार ने अवैध मदरसो को मिलने वाली फंडिंग पर भी जांच करने के आदेश दिए हैं।

इसी के साथ ही सरकार अब मदरसों को मान्यता देने में भी सख्त रवैया अपनाएगी। इसके लिए नियमावली में बदलाव किया जाएगा। मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।

इसमें मदरसों की मान्यता के लिए जिला प्रशासन की भूमिका तय करने पर जोर दिया गया है

Advertisement
Tags :