अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में प्रशासन की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध खनन पकड़ा है। एसडीएम के निर्देश के बाद मामले में हुई कार्रवाई के बाद काफी बड़ी मात्रा में खनन कर निकाले गए पत्थर बरामद किए गए हैं।यह अवैध खनन कटारमल में किया जा रहा था जहां एसडीएम और खनन विभाग की टीम ने कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार जेसीबी के माध्यम से अवैध खनन कर सैकड़ों टन पत्थर एकत्र किए थे, मौके पर दो लोगों को पकड़ उनसे पूछताछ कर इकरारनामा लिया गया, बताया जा रहा है कि यहां दो खानों से यह अवैध खनन किया जा रहा था और रात को अवैध पत्थरों की तस्करी की जाती थी। करीब एक करोड़ से अधिक राशि का अवैध सामाग्री खनन कर्ताओं ने एकत्र की थी। शिकायत के बाद प्रशासन की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।कुछ अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की संभावना के तहत मामले की जॉंच भी की जा रही है।एसडीएम जयवर्द्धन ने बताया कि खनन सामाग्री व खनन कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया है, चालानी कार्रवाई की जा रही है।