For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
वाराणसी में महाकुंभ का असर  टूट रहे रिकॉर्ड  काशी विश्वनाथ के लिए लगी दो किमी लाइन

वाराणसी में महाकुंभ का असर, टूट रहे रिकॉर्ड, काशी विश्वनाथ के लिए लगी दो किमी लाइन

08:24 PM Jan 27, 2025 IST | editor1
Advertisement

महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर काशी में देखने को मिल रहा है। बीते तीन से चार दिनों में काशी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। काशी विश्वनाथ धाम के प्रमुख प्रवेश मार्ग पर 1 से 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है।

Advertisement

Advertisement

इतना ही नहीं बल्कि देर रात्रि 11:00 बजे कपाट बंद होने के बाद सुरक्षा कर्मियों की तरफ से श्रद्धालुओं को यह बात समझाई जा रही है कि अब अगले दिन आप दर्शन के लिए लाइन में लगकर बाबा के दरबार में दर्शन करने के लिए आइए।

Advertisement

Advertisement

एबीपी लाइव से मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में बीते 3 से 4 दिनों से हर रोज 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात्रि तक विश्वनाथ मंदिर के ठीक बाहर लंबी कतार देखी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्यादातर श्रद्धालु प्रयागराज संगम में महाकुंभ स्नान के बाद सीधा वाराणसी आ रहे हैं जो मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे। इससे पहले भी अनुमान लगाया गया था कि 10 करोड़ श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रयागराज कुंभ के दौरान दर्शन करने के लिए आ सकते हैं।

निश्चित ही सावन और महाशिवरात्रि से भी ज्यादा भीड़ इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में देखी जा रही है। मंदिर परिसर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूरी पर ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से वाराणसी शहरी क्षेत्र के स्कूलों को 5 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है।

मंगला आरती के बाद से ही भगवान विश्वनाथ के दरबार में दर्शन करने के लिए लंबी कतार देखी जा रही है और यह सिलसिला 11:00 बजे तक जारी रहता है। शयन आरती के बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि अब अगले दिन ही कतार में लगकर आप मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।

Advertisement
×