For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, बदल गया FASTTEG सिस्टम अब टोल प्लाजा देखते ही चल जाएगा पता कितना देना है पैसा

12:10 PM Sep 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर  बदल गया fastteg सिस्टम अब टोल प्लाजा देखते ही चल जाएगा पता कितना देना है पैसा
Advertisement

वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब चालकों के लिए बदल FASTag सिस्टम बदला जाएगा। अब टोल प्लाजा पर देखते पता लग जाएगा कितना पैसा काटना हैं।

Advertisement

Advertisement

बता दें कि SBI ने एक नया FASTag निकाला है जिस पर खासतौर पर इस बात का ध्यान देना होगा । छोटे वाहनों के लिए बनाए गए टैग्स का बड़े वाहनों पर गलत इस्तेमाल न हो। ये नया सिस्टम गाड़ियों की पहचान को बेहतर बनाएगा, जिससे टोल प्लाजा पर जल्दी पता चल जाएगा कि टैग का सही तरीके से इस्तेमाल हो रहा है या नहीं।

Advertisement

Advertisement

इससे टोल कलेक्शन में भी गड़बड़ियां कम होंगी और सफर में समय की भी बचत होगी।

इसके साथ ही, SBI ने MTS RuPay NCMC प्रीपेड कार्ड भी लॉन्च किया है। यह कार्ड मेट्रो, बस, फेरी, टोल और पार्किंग जैसी जगहों पर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट करने में मदद करेगा। यानि अब सफर के दौरान पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा।

SBI ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है OneView। इस ऐप की सहायता से आप अपने कार्ड को एक ही जगह से आसानी से मैनेज कर सकते हैं, टॉप-अप कर सकते हैं और अपने ट्रांजेक्शंस को ट्रैक कर सकते हैं। अब मेट्रो या बस काउंटर पर जाकर टॉप-अप करने की झंझट खत्म हो जाएगी।

Advertisement
×