हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड मे चार घंटे चली बैठक मे 38वें राष्ट्रीय खेल जीटीसीसी ने आईओए को सौंपी निरीक्षण रिपोर्ट

उत्तराखंड मे चार घंटे चली बैठक मे 38वें राष्ट्रीय खेल जीटीसीसी ने आईओए को सौंपी निरीक्षण रिपोर्ट

07:53 PM Nov 25, 2024 IST | editor1
Advertisement

देश में होने वाले 38 वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर जीटीसीसी ने रविवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे की निरीक्षण रिपोर्ट नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ के साथ ही बैठक में दाखिल कर दी है। नई दिल्ली में चार घंटे यह बैठक चली जिसमें जीटीसीसी ने दौरे को लेकर अपने सुझाव और जानकारी साझा की।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा को उत्तराखंड दौरे के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने इसे स्वीकार भी किया उम्मीद है कि 14 दिसंबर को जब जीटीसीसी फिर प्रदेश का दौरा करेगी तो पीटी ऊषा कमेटी में साथ आएंगी।

Advertisement

Advertisement

बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा ने जीटीसीसी के खेलों की तैयारी के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल का कहना है कि जीटीसीसी ने आईओए को रिपोर्ट सौंपी है। यह रिपोर्ट अभी उत्तराखंड खेल सचिवालय को नहीं मिली।

इधर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों शोरों पर है।इस दिशा में हर संभव कदम भी उठाए जा रहे हैं। विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि इसकी तैयारी अब पूरी हो गई है। राष्ट्रीय खेल सचिवालय की ओर से यह भी निश्चित किया जा रहा है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए सभी जरूरी सुविधाएं भी पहले से व्यवस्थित कर दी जाएगी। आयोजन से जुड़े अफसर कर्मियों को जरूरी परिस्थितियों में ही अवकाश लेने की अनुमति दी जाएगी। कोई भी लापरवाही होने पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने कहा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए प्रदेश के कई जिलों में स्थानों को चिह्नित किया गया है। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इनका नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

Advertisement