For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में खून की जॉंच से पता लग पाएगा टीबी है या नहीं  आईजीआरए igra  टैस्टिंग शुरू

अल्मोड़ा में खून की जॉंच से पता लग पाएगा टीबी है या नहीं, आईजीआरए(IGRA) टैस्टिंग शुरू

08:43 PM Mar 22, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा:: राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में खून की जांच के माध्यम से लक्षण विहीन टीबी का पता करने हेतु IGRA टेस्टिंग का शुभारंभ किया गया।
उक्त (IGRA) जांच सामान्य नागरिकों के साथ साथ विशेष रूप से 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों जिनका बलगम नहीं निकलता है उनमें लक्षण विहीन टीबी का पता लगाने हेतु किया जाएगा
बीते दिनों सीएमओ डॉ. आरसी पंत एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा डॉ प्रशांत भैसोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर विधिवत IGRA Testing Lab का उद्घाटन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर प्रांशु डेनियल जिला क्षयरोग अधिकारी और डॉक्टर डी सी पुनेरा हेड चेस्ट डिपार्टमेंट मेडिकल कॉलेज, डॉ विक्रांत नेगी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट माइक्रोबायोलॉजी विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, डॉ रवि सैनी पैथोलॉजिस्ट, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, चीफ फार्मासिस्ट, एच एस परिहार राजकीय टीबी क्लीनिक अल्मोड़ा, एन टी ई पी स्टाफ व माइक्रोबायोलॉजिकल यूनिट आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Tags :
×