बुलंदशहर में 12वीं की छात्रा पर दिल आया 38 साल के टीचर का और शादी के लिए किया प्रपोज फिर जो हुआ..
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक टीचर को छात्रा ने शादी करने से मना कर दिया और जिसके बाद टीचर ने खुद को गोली मार ली। छात्रा के परिवार वाले स्तब्ध रह गए और इस बारे में पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि शिक्षक हाफ डे लेकर छात्रा के घर आ गया था। दरवाजा खटखटाने पर छात्रा ने हीं दरवाजा खोला। ऐसे में उसने चौखट पर ही कहा आखिरी बार पूछ रहा हूं कहो शादी करोगी या नहीं? इनकार सुनने के बाद टीचर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
टीचर ने अपने पास रखी पिस्टल निकाली और छात्रा पर तान दी। हालांकि, उसे अपने प्यार का एहसास हो गया और उसने फिर अपने ही पेट में गोली मार ली।
टीचर की पहचान शांतिनिकेतन कॉलोनी निवासी अमन के रूप में हुई है। वह एक निजी स्कूल में पीटीआई का टीचर है। उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की भी उसके स्कूल में पढ़ती है। ऐसे में टीचर का दिल उस पर आ गया। पहले उसने खुद छात्रा को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन उसने मना कर दिया।
हालांकि टीचर छात्रा के प्यार में पागल हो गया था ऐसे में उसने अपने पिता को भी छात्रा के पिता से शादी करने की बात कही लेकिन परिजनों ने शादी से मना कर दिया। ऐसे में उसने छात्रा को शादी के लिए डरना धमकाना शुरू कर दिया जिससे छात्रा परेशान रहने लगी।
इसी बीच अमन हाफ डे से ड्यूटी करके घर आया और पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर छात्रा के घर पहुंच गया घर पर जाकर उसने छात्रा को शादी के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन छात्रा ने मना कर दिया जिसके बाद उसने अपने आप को गोली मार ली।
घटना के संबंध में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की फिलहाल जांच की जा रही है। लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है। इधर, स्कूल प्रबंधन में पूरे मामले ये कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि ना तो टीचर हमारे यहां कार्यरत है। ना ही छात्रा अब हमारे स्कूल में पढ़ती है।