हरियाणा में बच्चा पड़ोसी के घर अष्टमी पर खाने गया खाना लेकिन कोल्ड ड्रिंक समझकर पी गया तेजाब तुरंत हुई मौत
हरियाणा के सोनीपत में एक बच्चे ने कोल्ड ड्रिंक समझकर तेजाब पी लिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। वह अष्टमी में पड़ोस के घर पर खाना खाने गया था। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बरोठा पुलिस चौकी में शिकायत में यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी हरपाल का कहना है कि वह फिलहाल सोनीपत के एक गांव सफिया मबाद में अपने परिवार के साथ रहता है।
वह और उसकी पत्नी दोनों प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। 11 अक्टूबर को अष्टमी के महापर्व पर उसके तीन बच्चे पड़ोस में किराए के मकान में रह रहे महेंद्र और नीलम के घर खाना खाने गए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ काम पर फैक्ट्री चले गए।
इस बीच उनको सूचना मिली कि उनके 6 वर्षीय पुत्र प्रिंस की तबीयत काफी खराब हो गई है । वह अपने घर पर आ गया और महेन्द्र से बात की। उसने बताया कि वह उसके बेटे को नरेला के अस्पताल में लेकर गया है। इसके बाद वह भी नरेला के सरकारी अस्पताल में पहुंचा।
वहां पहुंचकर उसे अपने बेटे के बारे में कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद शाम को 6:30 बजे उसे पता चला कि महेंद्र और नीलम बेटे प्रिंस को कमरे पर छोड़ गए हैं।
हरपाल ने कहा कि इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ कमरे पर पहुंचा प्रिंस ने उसको बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। इसके बाद अपने बेटे को लेकर नरेला अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच उसे पता चला कि महेंद्र के यहां पानी के जग के पास ठंडे की बोतल में तेजाब रखा हुआ था उसके बेटे प्रिंस ने बोतल में रखे तेजाब को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया। इससे लड़के की मौत हो गई।
उसने बताया कि उसके बेटे की मौत पड़ोस में रहने वाले महेंद्र व उसकी पत्नी नीलम की लापरवाही की वजह से हुई है। उन्होंने तेजाब रख कर लापरवाही की और उसके बेटे ने उसे ठंडा समझ कर पी लिया।
बारोटा पुलिस चौकी के IO रविंद्र ने बताया कि पुलिस नेहरिपाल की शिकायत पर महेंद्र व नीलम के खिलाफ धारा 106 BNS के तहत थाना कुंडली में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की छानबीन कर रही है।