अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में खतरनाक स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

05:57 PM Jan 01, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

इन दोनों युवाओं पर सोशल मीडिया पर फेमस होने के भूत चढ़ा हुआ है। युवा कमेंट, लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वह अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहें है। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक सड़क पर बाइक से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement

युवक ने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान को तक खतरे में डाल दिया। जिस कर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक से पहले सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवाया, जिसके बाद बाइक को सीज कर दिया।

Advertisement


हरिद्वार खड़खड़ी चौकी पुलिस ने मिल रही शिकायतों के आधार पुलिस इन दिनों चैकिंग कर रही। इसी क्रम में आरोपी युवक को बुलाकर स्टंट में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया। कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर की गई कार्रवाई पर युवक द्वारा चौकी पुलिस से माफी मांगी और इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करवाया गया।

Advertisement


जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी में आरोपी युवक सूरज थापा स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल फॉलोवर बढ़ाने का प्रयास कर रहा था।

Advertisement

जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए बाइक सीज की गई है और सोशल मीडिया अकाउंट को भी डिलीट किया गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि डिलीट किए गए अकाउंट के करीब साढ़े सात हजार फॉलोअर्स थे।


वहीं एसएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालें। अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी।

Advertisement
Tags :
viral video
Advertisement
Next Article