For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
राजधानी लखनऊ में उठी पांच लोगों की अर्थी एक साथ  बच्ची का शव देख चीखी देवरानी  कहा  अभी तो छुट्टियों का प्लान बना रही थीं  कहां चली गई

राजधानी लखनऊ में उठी पांच लोगों की अर्थी एक साथ, बच्ची का शव देख चीखी देवरानी, कहा- अभी तो छुट्टियों का प्लान बना रही थीं, कहां चली गई ?

12:40 PM Apr 15, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

राजधानी लखनऊ में आज एक साथ पांच लोगों की अर्थियां उठी। यह देखकर मौके पर चीख पुकार मच गई देवरानी ने जब बच्ची के शव को देखा तो उसे लिपटकर रोते हुए बोली कि भाभी उठो, श्री आपकी गोद में है। अभी तो आप छुट्टियों का प्लान बना रही थीं अचानक कहां चली गई ? इसके बाद महिला रोत-रोत नीचे गिर गई।

Advertisement


आपको बता देगी यह पूरा परिवार रविवार को खाटू श्याम दर्शन करने के लिए राजस्थान गया था। जयपुर में उनकी कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में इंजीनियर अभिषेक उनकी पत्नी बैंक मैनेजर प्रियांशी 7 माह की मासूम श्री, मां रमादेवी और पिता सत्यप्रकाश की तड़प-तड़पकर मौत हो गई थी।

Advertisement

इस घटना से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। इंजीनियर अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु और चाचा के साथ अन्य सगे संबंधी के भी आंखों में आंसू थे। कफन से लिपटी 7 महीने के बच्चे का शव देखकर लोग बुरी तरह सहम गए। पांचो शवों को रखने के लिए दो गाड़ियां मंगाई गई थी।

Advertisement

एक गाड़ी में इंजीनियर और उसकी पत्नी को रखा गया। वहीं दूसरी गाड़ी में उनके माता पिता के शवों को रखा गया।हिमांशु ने चारों शवों को रोते हुए मुखाग्नि दी। वहीं पास ही मासूम के शव को ताऊ और मामा ने दफनाया।

Advertisement


जानकारी के अनुसार रविवार को राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ जहां सुबह करीब 8:00 बजे मनोहरपुर दौसा के बीच नेकवाला टोल के पास कर ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी ज्यादा भयानक ते की कार के परखच्चे उड़ गए और इंजीनियर अभिषेक, उनकी पत्नी बैंक मैनेजर प्रियांशी, सात माह की मासूम श्री, मां रमादेवी और पिता सत्यप्रकाश की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।


सभी खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और ट्रेलर के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। वहीं कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisement
Tags :