Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
भाजपा नेता द्वारा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में लालकुआं कोतवाली में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुकेश बोरा अब भी फरार चल रहा है। अब पुलिस उसके घर की कुर्की करने जा रही है। नैनीताल हाई कोर्ट से मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका खारिज होने के बाद मुकेश बोरा की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है।
वहीं पुलिस ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस मुकेश बोरा के घरवालों से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए कोशिश जारी है। पुलिस की गठित टीम दबिश दे रही हैं। मुकेश बोरा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं एसएसपी ने बताया पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है साथ ही उद्घोष की कार्रवाई की गई है। न्यायालय से धारा 83 के तहत अब कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके तहत मुकेश बोरा की अब घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुकेश बोरा फिर भी पुलिस को आत्मा समर्पण नहीं करता है तो कोर्ट से आदेश लेकर मोस्ट वांटेड और इनाम घोषित किया जाएगा।