For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
उत्तराखंड में छात्रों को स्कूल ले जा रहे वाहन का हुआ एक्सीडेंट  मची चीख पुकार

उत्तराखंड में छात्रों को स्कूल ले जा रहे वाहन का हुआ एक्सीडेंट, मची चीख पुकार

11:56 AM Oct 18, 2024 IST | editor1

आदि बद्री में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो गाड़ी बेडी-छिमटा मोटर मार्ग पर कोली गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोलेरो वाहन में 10 से अधिक बच्चे सवार थे जिनमें 6 बच्चे इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनको उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग लाया गया है जहां अभी बच्चों का इलाज चल रहा है।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा के छात्र थे,जो कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर वहां सड़क पर पलट गया।

Advertisement

गैरसैंण विकास खंड के आदिबद्री तहसील से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। शिक्षा के लिए भ्रमण पर जा रहे बच्चों की टैक्सी अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 6 बच्चे घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन जो इंटर कॉलेज सिलपाटा के कक्षा 12 के छात्रों व शिक्षकों को लेकर स्कूल टूर पर कालेश्वर व नंदप्रयाग मंदिर में जा रही थी, जो ग्राम-छिमटा गधेरे के पास सड़क पर पलट गयी,जिसमें 06 बच्चो को हल्की चोट आयी है।

घायल बच्चों को वाहन में बैठे शिक्षक के द्वारा दूसरी गाड़ी में उपचार हेतु उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भेज दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना में घायल एक छात्रा को अल्ट्रासाउंड के लिए CHC कर्णप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है। अन्य सभी बच्चों की स्तिथि सामान्य बताई गई है। वहीं बच्चों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।

Advertisement
×