Kanwar Yatra Accident: बिहार के हाजीपुर में बताया जा रहा है की करंट लगने से 9 कावड़ियों की मौत हो गई है। यह घटना औद्योगिक खाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की है बताया जा रहा है कि डीजे ट्रॉली में 11000 वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने पर 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बिहार के वैशाली में रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ कावड़ यात्रा में शामिल एक डीजे ट्रॉली में करंट लगने से 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई बताया जा रहा है कि भोले बाबा के भजनों पर झूमते हुए डीजे ट्रॉली पर यह कावड़िया जा रहे थे। लेकिन अचानक ट्रॉली हाई टेंशन वायर से सट गया। इसके बाद हाहाकार मच गया। हाजीपुर औधोगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की घटना है।मरने वाले सभी कांवड़ियों की उम्र काफी कम है। सभी डीजे ट्रॉली के ऊपर सवार होकर पहलेजा घाट जा रहे थे अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करते लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया। डीजे ट्रॉली जैसे सुल्तानपुर गांव से निकली वैसे ही ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट हाई टेंसन तार की चपेट में डीजे का हॉर्न सट गया और ट्रॉली में करंट आ गया। इससे ट्रॉली में आग भी लग गई और उसपर सवार सभी लोग जिंदा जल गए।घटना के बाद हर तरफ ठीक पुकार मच गई। इसके बाद गांव में बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई तब तक 9 लोग मर चुके थे। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार सुल्तानपुर गांव के थे जबकि पांच नगर थाना क्षेत्र के जढूआ बढई टोला के रहने वाले थे। वहीं, घटना के बाद मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए घंटों बाद लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग की कर्मियों ने तुरंत लाइट नहीं काटी जिसके कारण लोगों को बचाया नहीं जा सका। अगर लाइट समय पर काट दी गई होती तो सब की जान बच सकती थी। लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।