Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
रुद्रपुर। शनिवार को एक आयरन फैक्ट्री में कोरोना जांच के नाम पर पहुंची कमेटी की असलियत सामने आई तो फैक्ट्री प्रबंधन के पसीने छूट गए। दरअसल व्यापार कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम भेष बदल कर कंपनी पहुंची और जांच करके टैक्स चोरी पकड़ी। विशेष अनुसंधान शाखा के डिप्टी कमिश्नर रजनीश यश अवस्थी ने बताया कि विभाग ने दस टीमों का गठन किया था। 10 फैक्ट्रियों में 53 करोड़ रुपये के टर्न ओवर पर लगभग 10 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है ।
डिप्टी कमिश्नर रजनीश यश अवस्थी ने बताया कि शनिवार को विभाग के 50 कर्मचारियों की दस टीमों का गठन किया था जिन्होंने अलग अलग फैक्ट्रियों में छापेमारी की। बताया कि छह महीने से मास्क व सैनेटाइजर की बिक्री पर कोई टैक्स नहीं दिया जा रहा था । इसके अलावा कोविड के रोगियों के लिए जो खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रहीथी उस पर भी टैक्स नहीं दिया जा रहा था । कुछ ऐसे भी मामले थे जिनमें टैक्स 18 प्रतिशत देय था और टैक्स सिर्फ पांच प्रतिशत दिया जा रहा था। बताया कि 10 फैक्ट्रियों में तकरीबन दस करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है । जिसमें 15 लाख रुपये जमा भी करा लिए गए हैं । शाम तक और टैक्स जमा होने की उम्मीद है।
टीम में डिप्टी कमिश्नर निशिकांत सिंह, शिवेन्द्र प्रताप, अरविंद प्रताप सिंह, इशाक खां, विजय ओझा, शैलजा पाठक, सुमन ज॔गपागी, राहुल वर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर राहुल कांत आर्य, ज्ञान चंद्र, ज़ीशान मलिक, अनिल सिन्हा, प्रियंका आर्य, सुचि तिवारी, नंदन गिरी, अंजु नेगी, राज्य कर अधिकारी राजीव अग्रवाल, अनित चौहान, धीरेन्द्र भट्ट, अश्विनी कर्णवाल आदि शामिल थे ।
खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें