Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक और खुशखबरी दी है। उत्तराखंड शासन ने विभिन्न संवर्गों के सभी फील्ड कर्मचारियों का वाहन भत्ता बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार अब वेतनमान के हिसाब से 1200 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक वाहन भत्ता मिलेगा। लेवल-10 एवं उच्च कर्मचारियों को रूपए 4000 प्रतिमाह, लेवल-7 से 9 में 3000, लेवल 4 से 6 में 2000 तथा लेवल 1 से 3 में रूपए 1200 प्रतिमाह दिया जाएगा।
इसके साथ ही कर्मचारियों को सरकारी काम के लिए निजी वाहन प्रयोग करने पर भी वाहन भत्ते का लाभ मिलेगा। इसके लिए विभागाध्यक्षों को प्रमाणपत्र देना होगा कि वह निजी वाहन सरकारी कार्य के लिए प्रयोग कर रहे हैं। बताते चलें कि वर्तमान तक सभी श्रेणियों में वाहन भत्ता 1200 रुपये ही तय था।