For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा के खगमराकोट वार्ड के उपचुनाव में निर्दलीय मधु बिष्ट विजयी घोषित

अल्मोड़ा के खगमराकोट वार्ड के उपचुनाव में निर्दलीय मधु बिष्ट विजयी घोषित

08:02 PM Jan 31, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा:: 31 जनवरी खगमरा कोट वार्ड संख्या 40 के पार्षद पद का पुनर्मतदान आज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। खगमरा कोट वार्ड में कुल 944 मतदाता पंजीकृत हैं।

Advertisement


शुक्रवार को हुए मतदान में 621 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, मतदान 65.78 प्रतिशत रहा। मतदान निर्धारित समय प्रायः 8 बजे से प्रारंभ हुआ। मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी बूथ पर किए गए थे।
मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टी पूरी सुरक्षा के साथ कलेक्ट्रेट स्थित निर्धारित स्थान पर पहुंची।

Advertisement


मतगणना सभी 4 प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में प्रारंभ की गई।
मधु बिष्ट निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थी,हालांकिउन्हें कांग्रेस का समर्थन था।उनकी जीत के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि सांसद का क्षेत्र होने के बावजूद जनता ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को भारी मतो से जिताया है।

Advertisement


मधु बिष्ट को 324 मत प्राप्त हुए, नीमा वर्मा को 150 मत प्राप्त हुए, रंजना टम्टा को 14 मत प्राप्त हुए तथा मोनिका बिष्ट को 120 मत प्राप्त हुए। 13 मत रद्द किए गए।केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय टम्टा ने इस बूथ में मतदान किया था। मधु बिष्ट निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थी। सांसद का क्षेत्र होने के बावजूद इस सीट पर बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी जीत दर्ज नही कर सकी।

Advertisement

independent-madhu-bisht-declared-victorious-in-the-by-election-of-khagmarakot-ward-


रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार ने प्रत्याशी मधु बिष्ट को 174 मतों से निर्वाचित घोषित किया ।
विदित हो कि दिनांक 23 जनवरी को हुए मतदान में 625 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इस बूथ पर 4 दावेदारों ने नामांकन कराया था। लेकिन मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के द्वारा मतदान के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 40 का चुनाव रद्द कर दिया गया था। हालांकि तब भी मधु बिष्ट को प्राप्त मतों की संख्या सर्वाधिक थी।आज इस वार्ड का पुनर्मतदान हुआ तथा मतगणना भी आज ही संपन्न हुई।

Advertisement
×