अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

कैदियों ने जेल के अंदर पीटा साहिल को, चेहरे पर दिखाई दिए जख्म के निशान

01:05 PM Mar 26, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

सौरभ हत्याकांड के दोनो आरोपी मुस्कान और साहिल को पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। इस मामले में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं।

Advertisement

साहिल और मुस्कान दोनों ही पहले ही कोर्ट में पीटे जा चुके हैं। जेल भेजने के बाद साहिल शुक्ला की जेल में कैदियों ने भी पिटाई की। उस समय वहां अफरा तफरी मच गई और जेल प्रहरियों ने उसे बचा लिया।

Advertisement

साहिल ने बताया कि मुस्कान उस पर सौरभ की हत्या के लिए दबाव बना रही थी। क्रोम होटल में मुस्कान की जन्मदिन पार्टी में साहिल को आमंत्रित नहीं किया गया था। मुस्कान पार्टी का वीडियो दिखाती है। वीडियो में सौरभ मुस्कान को गले लगा कर डांस कर रहा है।

Advertisement

यह देखकर साहिल को गुस्सा आ जाता है। सौरभ की हत्या के साजिश उसके जन्मदिन के रात ही रची गई थी। उस दिन सौरभ ने कोल्ड-ड्रिंक नहीं पी और उसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था फिर 3 मार्च की रात को सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया गया।

Advertisement

उस दिन सौरभ बेहोश हो गया और उसके बाद मुस्कान ने रात में 1:00 बजे साहिल को फोन किया।बताया जा रहा है कि सौरभ की हत्या करने के बाद दोनों 3:00 बजे सौरभ के घर से निकलकर साहिल के घर चले गए।

इसके बाद वह फिर सौरभ के घर पहुंचे और शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से ढक दिया।ब्रह्मपुरी की मुस्कान रस्तोगी ने 2016 में इंदिरा नगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने पीहू नाम की बेटी को जन्म दिया।

इसी बीच मुस्कान की मुलाकात उसके सहपाठी ब्रह्मपुरी निवासी साहिल शुक्ला से हुई। जैसे ही साहिल मुस्कान और सौरभ की जिंदगी में आया, उनके बीच बहस शुरू हो गई।

Advertisement
Tags :
MeerutSaurabh Murder Caseviral
Advertisement