For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर के बजाय लिख रहें शेरों शायरी  उसके बाद भी लगा रहें मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप

उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर के बजाय लिख रहें शेरों शायरी, उसके बाद भी लगा रहें मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप

01:47 PM Aug 09, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

हल्द्वानी का एमबीपीजी कॉलेज इन दिनों चर्चाओं में हैं। एक तरफ तो छात्र प्राध्यापको पर गलत मूल्यांकन करने का आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी कई छात्र हैं जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं में दर्द भरी शेरो शायरी लिखी है।

Advertisement

Advertisement

प्राध्यापकों का कहना है कि अगर उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न का उत्तर नहीं लिखेंगे और शेरों शायरी लिखेंगे तो उन्हें किस आधार पर नंबर दिए जाएंगे और क्या पास किया जाएगा।

Advertisement

पिछले दिनों गलत मूल्यांकन की शिकायत आने के बाद जब एमबीपीजी कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की गई तो पता चला कि कई छात्र- छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं में शेरो शायरी लिखी थी। जिसके बावजूद भी छात्र गलत मूल्यांकन की बात कर रहे हैं।

Advertisement

कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में हंगामे के बाद जैसे ही माहौल शांत हुआ तो एक प्राध्यापक उत्तर पुस्तिका की फोटो प्राचार्य को बताने लगे कई छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में शेर और शायरी लिखी हैं। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य को एक छात्र की ओर से लिखी हुई शायरी सुनाते कहा कि हमें भी दर्द में हमें भी मुस्कराने की आदत है, मासूम है ये दिल फिर भी मचलता रहता है सहित कई अन्य शेर लिखे गए थे।

या शायरी सुनकर कई प्राध्यापक बोले, जितनी शुद्ध हिंदी में शेर शायरी लिखी हैं अगर ऐसे ही अन्य विषयों पर शुद्ध हिंदी लिखी होती तो उन्हें अच्छे नंबर मिल जाते।

डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज ने कहा कि कई छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में शेर और शायरी लिखी हैं। ऐसे छात्रों को प्राध्यापक कैसे नंबर देंगे। प्राध्यापक इस तरह की शिकायत लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं।

Advertisement
×