अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पिता बनने की खुशी की जगह जाना पड़ा जेल, आधार कार्ड से हुआ खुलासा

02:42 PM Dec 21, 2024 IST | uttranews desk
Oplus_131072
Advertisement

देहरादून जिले के ऋषिकेश में किराए पर रहने वाले एक युवक को पिता बनने पर खुशी की जगह जेल जाना पड़ गया। दरअसल युवक की पत्नी के नवजात को जन्म देने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वह नाबालिग है। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। जिसके बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

जहां से उसको सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।दरअसल मूलरूप से रोहतास बिहार निवासी युवक ने 16 साल की नाबालिग से शादी की। शादी के बाद युवक अपनी नाबालिग पत्नी को लेकर ऋषिकेश मजदूरी करने के लिए ले गया। कुछ समय बाद युवक की पत्नी गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर युवक पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा ।

Advertisement

जहां बीते दिन युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया। डॉक्टर ने जब नवजात की डिटेल रजिस्टर में अंकित करने के लिए युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड देखा तो युवक की पत्नी 17 वर्षीय नाबालिग निकली।जिसकी सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी करने के आरोप में युवक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है. जच्चा और बच्चा परिजनों के पास है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article