होली एंजिल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ने खिताब पर कब्जा किया जबकि बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने होली एंजिल की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।बालिका वर्ग के फाइनल में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ए और आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ए के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ए ने आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम को 2- 0 से खिताब अपने नाम किया।बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ए ने स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की टीम ए को हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम बी ने स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की टीम बी को सेमीफाइनल मुकाबलों में हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबले में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ए ने होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम बी को 3-1 से हराकर बालक वर्ग की ट्राफी अपने नाम की।प्रतियोगिता में प्रभा नेगी, अंकित बिष्ट, पंकज आर्या, गौरव भट्ट तथा गौरव जोशी ने रेफरी की भूमिका अदा की। जिसमें मुख्य अतिथि अल्मोड़ा की तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति नपलच्याल रही और विशिष्ट अतिथि वॉलीबॉल कोच नवीन लाल वर्मा ने अपने संबोधन में सभी खिलाडियों से खेलों में रूचि रखने तथा हमेशा खेल भावना से खेलने की अपील की। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए सभी उपस्थित खिलाडियों तथा कोचों का परिचय कराते हुए सभी का धन्यवाद् किया।विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक दीवान सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह बिष्ट और किशन सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद अदा किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों, कर्मचारियों ने भी प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।