अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अंतर्विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में होली एंजिल की टीम,बालिका वर्ग में आ​र्मी स्कूल की टीम ने जीता फाइनल

12:38 PM Oct 26, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

होली एंजिल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ने खिताब पर कब्जा किया जबकि बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने होली एंजिल की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।

Advertisement

बालिका वर्ग के फाइनल में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ए और आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ए के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ए ने आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम को 2- 0 से खिताब अपने नाम किया।

Advertisement


बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ए ने स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की टीम ए को हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम बी ने स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल की टीम बी को सेमीफाइनल मुकाबलों में हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबले में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम ए ने होली एंजिल पब्लिक स्कूल की टीम बी को 3-1 से हराकर बालक वर्ग की ट्राफी अपने नाम की।

Advertisement


प्रतियोगिता में प्रभा नेगी, अंकित बिष्ट, पंकज आर्या, गौरव भट्ट तथा गौरव जोशी ने रेफरी की भूमिका अदा की। जिसमें मुख्य अतिथि अल्मोड़ा की तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति नपलच्याल रही और विशिष्ट अतिथि वॉलीबॉल कोच नवीन लाल वर्मा ने अपने संबोधन में सभी खिलाडियों से खेलों में रूचि रखने तथा हमेशा खेल भावना से खेलने की अपील की।

Advertisement


इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए सभी उपस्थित खिलाडियों तथा कोचों का परिचय कराते हुए सभी का धन्यवाद् किया।विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक दीवान सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह बिष्ट और किशन सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद अदा किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों, कर्मचारियों ने भी प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement
Next Article