हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी धन सिंह कोरंगा को मातृ शोक

इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी धन सिंह कोरंगा को मातृ शोक

04:09 AM Jun 21, 2019 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

सवांददाता। मैडी मोहन कोरंगा
* भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेेेट टीम के सदस्य व उत्तराखंड वॉरियर्स के उप कप्तान है धन सिह
* माता की बिमारी के चलते आईडब्लूपीएल टुर्नामेन्ट से लिया था नाम वापिस

शान्तिपुरी। सत्संग आश्रम शान्तिपुरी निवासी इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट दिव्यांग खिलाड़ी धन सिंह कोरंगा की माता का बुधवार को लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया। गुरूवार को उनकी माता का अंतिम संस्कार रानीबाग चित्रशिला घाट पर किया गया।
बुधवार सांय इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी धन सिंह कोरंगा की माता आनंदी देवी (58 वर्ष ) पत्नी चन्द्र सिह कोरंगा का कैंसर की लम्बी बिमारी के चलते निधन हो गया। धन सिह कोरंगा की माता का अंतिम संस्कार गुरूवार को रानीबाग चित्रशिला घाट पर किया गया।उत्तराखंड वॉरियर्स के उपकप्तान धन सिह कोरंगा को 19 जून से दिल्ली में से आईडब्लूपीएल टुर्नामेन्ट हिस्सा लेना था। परन्तु अपनी माता की खराब तबियत के चलते धन सिह कोरंगा ने दो दिन पहले टीम से अपना नाम वापिस ले लिया था। रुद्रपुर उत्तराखंड में हुए उत्तराखंड कप से अपने इंटरनेशनल कैरियर का शुभारंभ करने वाले दिव्यांग खिलाड़ी धन सिंह कोरंगा एक ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय व्हीलचेयर टीम और उत्तराखंड वॉरियर्स की टीम में खेलते है। धन सिंह कोरंगा ने बताया कि उनकी माता को उनके खेल और भारतीय टीम की जर्सी में देखना बहुत अच्छा लगता था और वह स्वयं भी धन सिंह कोरंगा का मैच देखने की ख्वाहिश कर चुकी थी। उन्होने कहा कि उनके दिव्यांग होने के बावजूद की उनकी माता ने हमेशा ही उनका हौसला बढ़ाया और जीवन संघर्ष मे साथ दिया तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। स्वं0 आनंदी देवी अपने पीछे धन सिह कोरंगा समेत विवाहित 3 लडके व नाती पोते का भरापूरा परिवार छोड गये है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिपंस विनोद कोरंगा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गणेश उपाध्याय, नारायण कोरंगा, नेत्र सिह देउपा, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, कै0 देवेन्द्र कोरंगा, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष डीडी उपाध्याय, भाजपा नेता तारा सिह कोरंगा, पूर्व मंडी चैयरमैन दिग्विजय खाती, शेखर कोरंगा, इन्दर मेहता, किशोर कोरंगा, राजेन्द्र पटवाल, प्रताप कोरंगा, सोनू कार्की, धन सिह कोरंगा, नैन सिह, दीवान थापा, समेत परिवार, सगे संबन्धी, ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता आदि रहे।

Advertisement
Advertisement

आनन्दी देवी फाईल फोटो
इंडियन टीम में चयन से पूर्व माता के साथ धन सिह कोरंगा फाईल फोटो

भारतीय व्हीलचेयर व उत्तराखंड वॉरियर्स की टीम ने जताया शोक
* उत्तराखंड वॉरियर्स के मैनेजर हरीश चौधरी ने भी दी श्रदांजलि
शान्तिपुरी। इंटरनेशनल व्हील चेयर खिलाड़ी व उत्तराखंड वॉरियर्स उत्तराखंड टीम के उप कप्तान धन सिंह कोरंगा की माता के निधन पर उत्तराखंड वॉरियर्स टीम के साथ टीम मैनेजर हरीश चौधरी ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। भारतीय व्हील चेयर टीम के खिलाडी व उत्तराखंड वॉरियर्स के कप्तान राजेंद्र सिंह धामी, खिलाडी धनवीर सिह, सुबोध कुमार ने धन सिंह की माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें मुश्किल घड़ी में लड़ने का हौसला दिया। बताया कि कि दिल्ली में आइ डब्ल्यू पी एल मैं प्रतिभाग करने से पूर्व वह और राजवीर सिंह और सिंह उनकी माताजी से मिलने उनके निवास पर भी गए थे । कहा कि माताजी की तबीयत खराब होने के कारण ही धन सिंह 19 जून से दिल्ली में होने वाले आईडब्लूपीएल प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement