IPL 2025 आज से फिर शुरू होगा, अब मुकाबले होंगे और भी ज्यादा रोमांचक
आईपीएल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। आज से फिर से मुकाबले शुरू हो रहे हैं। देश में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से इस लीग को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा और इसमें देरी नहीं की गई है।
शुरुआती मुकाबला आज बेंगलुरु और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। इसी के साथ फिर से लीग की रफ्तार तेज हो जाएगी। अब सभी टीमों की नजरें प्लेऑफ में पहुंचने पर होंगी।
गुजरात की टीम ने अब तक ग्यारह मैचों में सोलह अंक जुटा लिए हैं। उसे अब बस एक जीत की जरूरत है जिससे उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा। अगर टीम दो मुकाबले और जीतती है तो वह टॉप दो में आ सकती है। जिससे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिल जाएगा।
बेंगलुरु की हालत भी कुछ ऐसी ही है। इस टीम ने भी ग्यारह मैचों में सोलह अंक बना लिए हैं। उसे भी प्लेऑफ की टिकट पक्की करने के लिए एक जीत चाहिए। अगर बाकी के मैचों में दो जीत जाती है तो वह भी पहले दो में अपनी जगह बना सकती है।
पंजाब की टीम पंद्रह अंक पर है। उसे आगे बढ़ने के लिए अपने बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे। एक जीत से उसे दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। लेकिन अगर दो मैच जीत लिए तो सीधा प्लेऑफ में जा सकती है और टॉप दो का दावा भी कर सकती है।
मुंबई की टीम बारह मैच खेल चुकी है। उसके पास चौदह अंक हैं। अगर टीम अपने बाकी के दोनों मुकाबले जीत जाती है तो उसके अठारह अंक हो जाएंगे और वह सीधे क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन अगर एक मैच हारी तो फिर दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर उसकी किस्मत टिकी रहेगी।
दिल्ली के ग्यारह मैचों में तेरह अंक हैं। उसे कम से कम दो जीत की जरूरत है। लेकिन आगे की राह उसके लिए मुश्किल है। क्योंकि उसे अगला मैच गुजरात, मुंबई और पंजाब जैसी टॉप टीमों से खेलना है। खासकर मुंबई से मुकाबला उसके लिए सबसे अहम होगा। क्योंकि वही चौथे स्थान की बड़ी दावेदार है।
कोलकाता की टीम बारह मैचों में ग्यारह अंक पर है। अब तक टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। अगर टीम अपने दोनों बचे मैच जीत लेती है तो उसके पंद्रह अंक हो जाएंगे। लेकिन उसे नेट रन रेट भी सुधारना होगा। एक हार या फिर कोई मैच बारिश से रद्द हो गया तो फिर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
लखनऊ की टीम के पास अभी दस अंक हैं। उसे सभी बचे हुए तीन मुकाबले जीतने होंगे। तभी उसके सोलह अंक हो सकते हैं और प्लेऑफ की दौड़ में वह बने रह सकती है। लेकिन उसे दूसरी टीमों के नतीजों और बेहतर नेट रन रेट की भी जरूरत होगी।
अब देखना होगा कि आज के मुकाबले के साथ कौन सी टीम कैसे अपनी किस्मत बदलती है। कौन आगे की दौड़ में सबसे मजबूत बनकर उभरता है। टूर्नामेंट अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है। हर मैच अब करो या मरो की तरह खेला जाएगा।