For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
jageshwar news   बीजेपी सक्रिय सदस्य‌ कार्यशाला का आयोजन

Jageshwar news ::बीजेपी सक्रिय सदस्य‌ कार्यशाला का आयोजन

09:50 PM Apr 09, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

जागेश्वर:: भारतीय जनता पार्टी सक्रिय सदस्य कार्यशाला का आयोजन जागेश्वर विधानसभा में किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा सक्रिय सदस्यता कार्यक्रम प्रमुख गोपाल बिष्ट ने किया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रोतेला ने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास पर प्रकाश डाला,कार्यक्रम में आये सभी सक्रीय सदस्यो को हार्दिक शुभकामनायें व बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का वह उद्बोधन कि अधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा तब आया था जब भारतीय जनता पार्टी के केवल 2 सासंद थे और 1998 में अटल बिहारी बजपेयी जी के नेतृत्व में सरकार बनी। हमारी 2014 से लगातार तीसरी बार सरकार बनी है इसके लिए सभी कार्यकर्ता को शुभकामनायें दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 80 करोड़ जनता की चिंता की कोई भूखा न रहे कोई भूखा न सोये उन्होंने कहा भारत को विश्व गुरु बनाने से कोई नही रोक सकता हैं।
कार्यक्रम के वक्ता भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विश्व में पाँचवी महाशक्ति हैं आधारभूत संरचना बुलेट ट्रेन, भारत माला परियोजना जिसमें पूरे प्रदेश को जोड़ने, स्वर्णिम चतुभुज जैसे काम हमारी पार्टी किया। इंटनेट सेवा का विस्तार, बेघर लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने का काम किया हैं,जन उपयोगी योजना जल जीवन मिशन के 14(चौदह ) करोड़ से ज्यादा लोगों को जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन देने का काम हमारी सरकार ने किया है, कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित रहे जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि हमारी सरकार ने मजबूत नकलविरोधी कानून बनाकर योग्य व प्रशिक्षित बच्चों को नौकरी देने का काम हमारी सरकार ने किया हैं। सशक्त भू कानून बनाकर भू माफियाओ पर नकेल कसने का काम, हमरी सरकार बनने से पहले पूरे देश में 74 एयरपोर्ट थे जो आज बढकर 150 से अधिक हो गये है। दूसरे सत्र के प्रदेश प्रवक्ता भाजपा व वक्ता गौरव पांडे ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारी पार्टी का उद्देश्य सत्ता या सरकार हासिल करना ही नही बल्कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुचें उसकी चिंतन करना हमारी सोच है, मूल्यों पर आधारित, संगठन पर आधारित, पंच निष्ठा पर आधारित, हमारी पार्टी व्यक्तिवादी से हटकर पहला राष्ट्र सर्रोपरि दूसरा पार्टी, कार्यकर्ता/पदाधिकारी ।
बीजेपी निवर्तमान जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने भी अपने सम्बोधन में बताया कि सुशासन व विकास उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था मष्तिष्क के लिए विचार और पेट के लिए आहार जैसे विचारों पर चलने की आवश्यकता हैं।राज्य से लेकर केन्द्र तक हमारी सरकार हैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का गौरव हम सभी कार्यकर्ता के लिए हैं।
कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में डीके जोशी, जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत, महिला मोर्चा प्रदेश सोशल मिडिया पूनम पालिवाल, हरीश दरमृवाल,सुरेश भट्, राजेंद्र रोतेला, गोकुल पांडे,दीपक पंत, रवि बिष्ट, गोकुल पांडे, दीवान बोरा, राजेन्द्र जोशी, जगदीश रावत,धन सिह रावत ,दयाल पांडे, महेंद्र मेहरा,लक्ष्मड डसीला , देवकी विष्ट,उमा बिष्ट, मालती देवी,पुरन सुयाल,हेम चन्द्र पाण्डेय,बसंत जोशी,खीम सिंह, बसंत गोस्वामी, अनेकों सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement