चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार, उत्तराखंड शासन ने अपने पद और अधिकारों के दुरुपयोग के आरोपों के चलते चमोली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटा दिया है।जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल आयुक्त की जांच में यह भी पाया गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने निविदा समिति की सिफारिश पर न्यूनतम बोलीदाता के बजाए अधिकतम बोलीदाता की निविदाओं पर मंजूर दी, वहीं कुछ कार्यों में एकमात्र निविदाओं को मंजूर किया गया। इन सभी मामलों को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है।