For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा शहर में निकली नौकरियां

अल्मोड़ा शहर में निकली नौकरियां

01:33 PM Mar 11, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर अल्मोडा शहर में नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल अल्मोड़ा शहर में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार TGT के तहत social studies के एक शिक्षक, sanskrit विषय के एक शिक्षक और hindi विषय के एक शिक्षक और Primary Teacher के पदों पर नियुक्ति होनी है। शिक्षकों के इन पदों हेतु संबंधित विषय में स्नातक स्नातकोत्तर बीएड डीएलएड टीईटी आदि डिग्रीधारी अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे। शिक्षण कार्य एवं कम्प्यूटर में कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी को इन पदों पर वरीयता दी जाएगी।

Advertisement jai-shree-college

इन पदों हेतु कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों सहित प्रेसर अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, और चयनित अभ्यर्थियों को Army Welfare Education Society के Rules and Regulations के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार साक्षात्कार में शामिल होने के लिए AWES का CSB स्कोर कार्ड होना अनिवार्य नहीं है। हालाँकि, OST योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। टीजीटी और पीआरटीएस के लिए सीटीईटी, टीईटी अनिवार्य आवश्यकता है। अतः विज्ञापन में जारी योग्यताएं रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपने पूर्ण बायोडाटा, एक नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो, आवेदन शुल्क तथा अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों तथा आवेदन शुल्क आदि के साथ इन पदों हेतु यथाशीघ्र आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन दिनांक 15 मार्च 2025 तक प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोडा, जिला अल्मोडा के पते पर अपना आवेदन पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम भेज सकते हैं। आवेदन पत्र के लिफाफे के शीर्ष पर बड़े अक्षरों में पद का नाम भी अवश्य अंकित करें।‌ विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन हेतु 20 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से स्कूल में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

इन सभी पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्कूल में व्यक्तिगत रूप से अथवा जारी दूरभाष नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। स्कूल से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.apsalmora.co.in देखी जा सकती है।

Advertisement

Advertisement