Job- नौकरी की है तलाश तो यहां करें आवेदन
रोजगार। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आप निम्नलिखित संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं-
1- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों (भौतिक विज्ञान 01, वाणिज्य 01 पद) के सापेक्ष नितान्त अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत यू.जी.सी. विनियम 2018 में दी गयी आर्हतानुसार योग्य अभ्यर्थियों से 11 माह के लिए नियमित प्राध्यापक के स्थानान्तरण अथवा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी के कार्यभार ग्रहण करने तक जो भी पहले हो, के लिए रु. 35000/- प्रतिमाह के नियत मानदेय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 16/04/2022 है। अधिक जानकारी हेतु वेबसाईट- http://gpgcdwarahat.in/ पर संपर्क किया जा सकता है।
Job- नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां कर सकते हैं आवेदन
2- बागेश्वर जनपद के Uttrayan Academy, Tuper Bageshwar में पीजीटी- chemistry, Biology, Legal awareness, टीजीटी- Social Studies शिक्षकों के पद हेतु संपर्क किया जा सकता है। अंग्रेजी का अच्छा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अपना रिज्यूमे uttrayan.academy@yahoo.in पर भेज सकते हैं तथा 9720538544 पर संपर्क कर सकते हैं।