अल्मोड़ा शहर में यहां निकली नौकरियां
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अल्मोड़ा स्थित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल अल्मोड़ा ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि, संस्थान में अस्थाई परियोजना आधारित
Senior Project Fellow के एक पद, junior Project Fellow के तीन पदों तथा फील्ड वर्कर के दो पदों पर नियुक्ति होनी है। Senior Project Fellow के एक पद हेतु 32 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा GIS, Geography, Environmental Science, Computer Science आदि विषयों से स्नातक स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा चयनित अभ्यर्थी को 23 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय तथा HRA देय होगा। इस पद पर चयन हेतु दिनांक 25 सितंबर 2024 को संस्थान में साक्षात्कार आयोजित होगा।
वहीं Junior Project Fellow के एक पद हेतु 28 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा Microbiology, Biotechnology, Microbial Biotechnology, Soil Science, Environmental science आदि विषयों से स्नातक स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा चयनित अभ्यर्थी को 20 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय तथा HRA देय होगा। इस पद पर चयन हेतु दिनांक 25 सितंबर 2024 को संस्थान में साक्षात्कार आयोजित होगा। इन दो पदों हेतु आनलाइन साक्षात्कार में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 23 सितंबर 2024 तक आवेदन भेज सकते हैं।
इसके अतिरिक्त Junior Project Fellow के दो अन्य पदों हेतु 30 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा Microbiology, Biotechnology, Microbial Biotechnology, Soil Science, Environmental science आदि विषयों से स्नातक स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा चयनित अभ्यर्थी को 24 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय तथा HRA देय होगा।
वहीं filed worker के दो पदों हेतु 30 वर्ष तक की आयु तक Biotechnology, Biochemistry, Microbiology, forestry आदि विषयों से स्नातक स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थी योग्य होंगे। इस पदों पर चयन हेतु दिनांक 27 सितंबर 2024 को संस्थान में साक्षात्कार आयोजित होगा। इन दो पदों हेतु आनलाइन साक्षात्कार में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 25 सितंबर 2024 तक आवेदन भेज सकते हैं। बताया गया है कि साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु अभ्यर्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा तथा साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। अतः आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.gbpihed.gov.in पर उपलब्ध पदों से संबंधित विज्ञापन को अवश्य देख लें।