अल्मोड़ा। नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है। आज नौकरी की खबर गेल India Limited में भविष्य तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है जो कि भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में शामिल हैं। दरअसल गेल ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है कि सीनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कैमिकल, रिन्यूअल एनर्जी, सीनियर आफिसर, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, मेडिकल सर्विसेज, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, law आदि के कुल 261 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। विज्ञापन के अनुसारसीनियर इंजीनियर के 98 पदों,सीनियर ऑफिसर के 130 पदों,ऑफिसर के 33 पदों पर नियुक्ति होनी है जिसका विस्तृत विवरण विज्ञापन में दिया गया है।गेल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग कैमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, एलएलबी, एमबीए या संबंधित क्षेत्र में बैचलर आदि की डिग्री न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार आवश्यक कार्यानुभव भी होना चाहिए। बताया गया है कि सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऑफिसर लैबोरेट्री के पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 32 वर्ष, ऑफिसर सिक्योरिटी के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष और ऑफिसर ऑफिशियल लैंग्वेज के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है।बताया गया है कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से केवल shortlisted अभ्यर्थियों को ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा। अतः आवश्यक शैक्षिक योग्यता और कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी 11 दिसंबर 2024 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.gailonline.com पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।