अल्मोड़ा में निकली नौकरियां
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कार्यालय प्राचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, चौनलिया अल्मोड़ा की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है कि उत्तराखण्ड आवासीय विद्यालय समिति के अन्तर्गत संचालित इस विद्यालय में विभिन्न पदों पर गेस्ट टीचर्स के रूप में अनुबन्ध के आधार पर शिक्षण कार्य हेतु अल्मोड़ा जनपद के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विज्ञापन के अनुसार PGT के तहत अंग्रेजी विषय के एक शिक्षक तथा TGT के तहत अंग्रेजी विषय के एक शिक्षक और हिंदी विषय के एक शिक्षक के एक पद पर नियुक्ति होनी है।
विज्ञापन के अनुसार 21 से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा संबंधित विषय से स्नातक स्नातकोत्तर बीएड टीईटी तथा शिक्षण कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के योग्य होंगे। विज्ञापन के अनुसार इन रिक्त पदों की संख्या घट बढ़ सकती है। अतः आवश्यक शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन सभी प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ विद्यालय को ई मेल आईडी अथवा डाक, वाहक के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 7 दिन के अन्दर अथवा 20 नवंबर 2024 तक प्रेषित कर सकते हैं। अपूर्ण अथवा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जायेगा।
बताया गया है कि साक्षात्कार हेतु शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को दूरभाष अथवा मेल के माध्यम से अवगत करा दिया जायेगा। बताया गया है कि विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की तैनाती हेतु राज्य के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गेस्ट टीचर के रूप में कार्य का अनुभव रखने वाले गेस्ट टीचरों को वरीयता प्रदान की जायेगी। चयन हेतु साक्षात्कार एवं शैक्षिक योग्यता के गुणांको को जोड़कर श्रेष्ठता सूची तैयार की जायेगी। चयन होने की दशा में प्राचार्य के सम्मुख आवासीय विद्यालय के अनुरूप कार्य करने की सहमति विषयक अनुबन्ध पत्र देना होगा। शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा विद्यालय के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।