अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र

सुध लिए जाने की मांग को लेकर 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालेगी जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति

05:31 PM Jan 24, 2023 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

भू—धंसाव की मार झेल रहे जोशीमठ वासियों ने 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है।

Advertisement


संघर्ष समिति की ओर से अतुल सती ने बताया कि संघर्ष समिति ने यह तय किया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन जोशीमठ के भूस्खलन से प्रभावित धरने पर बैठने से पहले तिरंगा यात्रा , मार्च निकालेंगे।

Advertisement


सती ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश को यह सन्देश दिया जाएगा कि सीमा के अंतिम नगर के निवासी आज पीड़ित हैं दुःखी हैं और देश का गणतंत्र उनकी सुध नहीं ले रहा। कहा कि जोशीमठ के लोगों के संवैधानिक अधिकारों के ऊपर एक कम्पनी को मनमानी करने की छूट दी जा रही है, जो एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक,धार्मिक, पर्यटन नगर की तबाही की जिम्मेदार है ।

Advertisement


सती ने कहा कि संविधान प्रदत्त हमारे मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है । जीवन और सम्पत्ति पर संकट छाया हुआ है और देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति के रक्षकों के साथ हो रही नाइंसाफ़ी की तरफ ध्यान आकर्षण के लिए संघर्ष समिति अहिंसात्मक तरीके से शांतिपूर्वक इस मार्च का आयोजन किया जायेगा ।

Advertisement


सती ने कहा कि 27 जनवरी को जोशीमठ ब्लॉक की जनता जोशीमठ की जनता के पक्ष में प्रदर्शन करेगी जिसमें सभी ग्रामसभाओं के ग्रामीणों के साथ जोशीमठ नगर क्षेत्र की जनता भी शामिल होगी ।

Advertisement
Advertisement
Next Article