Jula- Ramlila started in Gwalakot, spectators gathered to watch Ram's birth anniversary on the first day. अल्मोड़ा: शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रामलीला कमेटी न्याय पंचायत ज्यूला ग्वालाकोट व पातलीबगड़ के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन प्रारंभ हो गया है। पहले दिन राम जन्म प्रसंग मंचन के साथ रामलीला शुरू हुई, रामलीला का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कमेटी पदाधिकारियों के साथ किया। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों को शारदीय नवरात्र एव राम लीला आयोजन की बहुत बहुत बधाइयां शुभकामनाएं दी और लगातार तीसरे वर्ष भी भव्य और उत्साहपूर्वक इस आयोजन का बीड़ा उठाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। पहले दिन रावण वरदान और राम और अन्य भाईयों के जन्म प्रसंग का मंचन किया। सखी और राधा-कृष्ण नृत्य नाटिका को भी खूब सराहना मिली। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नयाल,विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान कसून सुंदर मटियानी,संयोजक राजेंद्र भाकुनी,शिवराज नयाल , संचालक विजय नयाल , आशुतोष पांडे ,हेम जोशी ,आनंद नेगी, पप्पू मेहरा, दर्शन भाकुनी, हरेंद्र रजवार, बसंत भाकुनी,ग्राम प्रधान ज्यूला प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।