For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
कलयुगी बेटो ने मां की जमकर की पिटाई  कान में पहनी सोने की बालियां और 50 हजार छीनकर घर से निकाला

कलयुगी बेटो ने मां की जमकर की पिटाई, कान में पहनी सोने की बालियां और 50 हजार छीनकर घर से निकाला

11:21 AM Sep 08, 2024 IST | editor1

जिस मां अपनी औलाद को नौ महीनों तक अपने पेट में रखा, फिर उसको कई मुश्किलों के बीच पाल पोसकर बड़ा किया, आज उसी औलाद ने मां के साथ ऐसा बर्ताव किया, जिसे मां और बेटे का रिश्ता कलंकित हो कलंकित हो गया। पंजाब के अबोहर में दो बेटों ने अपनी मां के साथ मारपीट की है।

Advertisement

Advertisement

इतना ही नहीं बल्कि दोनों कलयुगी बेटे बुजुर्ग मां के जेवर और उससे 50 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। इसके बाद दोनों ने बुजुर्ग को अपने घर से निकालकर उसे बेटी के घर छोड़ आए।

Advertisement

अबोहर के समीपवर्ती गांव अरनीवाला में बुजुर्ग महिला को उसके बेटों ने जमीन के लिए मारा पीटा और उसकी सोने की बालियां और 50 हजार रुपये कैश छीन लिया। दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग को उसकी बेटी के घर छोड़ा और फरार हो गए। बेटी ने बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

अस्पताल में भर्ती संतो बाई (65) ने बताया कि उसके पास करीब 4 कनाल 9 मरला जमीन है। और वह जमीन उसके नाम पर है। उसके दोनों बेटे उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए वह उसे कई बार दिनभर खाना तक नहीं देते थे और खाना देने के बदले जमीन उसके नाम करवाने की बात करते हैं।

बुजुर्ग ने बताया कि बीते दिन उसके दोनों बेटों ने उसे पूरा दिन चाय नहीं दी और जब उसने चाय मांगी तो उसके बेटे, बहुओं और पोतों ने उससे मारपीट करते हुए उसके कानों में पहनी सोने की बालियां उतार ली और उसके पास पेंशन के एकत्र किए गए करीब 50 हजार रुपये भी छीन लिए। उसे उसकी बेटी के पास गांव ढाणी नाइयां वाली छोड़कर फरार हो गए।

Advertisement
×