Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गया है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष मेले में लगभग 4 करोड़ 4 लाख कांवड़ यात्री पहुंचे हैं।
हरिद्वार में कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद घाटों, सड़कों एवं अन्य क्षेत्रों में फैले कूड़े को साफ करने के लिए प्रशासन ने स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि 22 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक चले 12 दिवसीय कांवड़ मेले के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निगम प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की हुई थी।
अब नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ आउटसोर्स के लगभग एक हजार अन्य सफाई कर्मियों को इस काम में लगाया गया है। मेला अवधि के दौरान नगर निगम ने मेला क्षेत्र से प्रतिदिन 420 मिट्रिक टन कूड़े का उठान किया, पूर्ण मेला अवधि के दौरान 4636 मिट्रिक टन कूड़े का उठान मेला क्षेत्र से किया गया।