रिर्पोटर - मैडी मोहन कोरंगा। उधमसिंंहनगर/शान्तिपुरी। क्षेत्र के राकउमा विद्यालय में उपप्रधान कुंदन दानू, सुंदर कोरंगा व टीम के द्वारा विद्यालय की निर्धन छात्राओं को 15 जोडे जुते व मोजे प्रदान किये। इस दौरान उप प्रधान कुंदन दानू ने बच्चों से मन लगाकर पढाई करने का आवाहन किया। उन्होने विद्यालय के पढाई के स्तर की प्रसंसा करते हुऐ कहा कि बीते कई वर्षो से विद्यालय के स्टाफ, बच्चों के द्वारा बहुत अच्छा रिजल्ट दिया गया है।उन्होने कहा कि विद्यालय के बच्चों की सहायता करने में काफी खुशी मिली है। वही युवा समाजसेवी सुंदर कोरंगा ने कहा कि समाजिक सहभागिता से समाज को आगे बढाने में सहायता मिलती है। कोरंगा ने विद्यालय के बच्चों से उत्साह जोश के साथ पढाई करने को कहा। प्रधानाचार्या बृजेश गुप्ता, पीटीए अध्यक्ष कविता तिवारी, विद्यालय स्टाफ व बच्चों ने उपप्रधान कुंदन दानू समेत सभी अतिथियों को आभार जताया। इस दौरान उपप्रधान कुंदन दानू, युवा समाजसेवी सुंदर कोरंगा, विरेन्द्र कोरंगा प्रधानाचार्या बृजेश गुप्ता, समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्राये मौजूद थी।