बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग से एक खास पहचान बनाई है। हालांकि उनकी उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही। बता दें बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी और फिर तलाक के बाद करिश्मा अपनी जिंदगी और बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।लेकिन अब इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि करिश्मा 49 की उम्र में दोबारा शादी करने वाली है, जिसको लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई है।संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी जिंदगी अकेले संभाली है और तब से वह अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं। बता दें करिश्मा का नाम कुछ दिल्ली के बिजनेसमैन संदीप तोशनीवाल के साथ जुड़ने के खबर सामने आई है, जिससे उनकी दोबारा शादी की अफवाहें फैलने लगी है। हालांकि एक्ट्रेस के पिता और बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि करिश्मा शादी के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा, "करिश्मा का ध्यान सिर्फ अपने बच्चों की परवरिश पर है। मैंने उससे शादी के बारे में बात की थी, लेकिन उसने साफ कहा कि वह दोबारा घर बसाने के लिए तैयार नहीं है।"करिश्मा और संदीप के रिश्ते की खबरों को लेकर रणधीर कपूर ने कहा, "मैं संदीप को नहीं जानता। अगर करिश्मा किसी के साथ बाहर जाती है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। वह सिंगल हैं और अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक रखती हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर करिश्मा अपनी जिंदगी में दोबारा से शुरुआत करना चाहती हैं और उनके बच्चे इससे खुश हैं, तो वह हमेशा उनका सपोर्ट करेंगे। रणधीर कपूर ने साफ किया कि करिश्मा ने अपने जीवन को बच्चों और करियर के इर्द-गिर्द समेट रखा है। शादी का फैसला पूरी तरह करिश्मा का होगा और उनके परिवार का हर सदस्य उनकी खुशी में साथ खड़ा रहेगा