विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव में भाजपा अब जीत चुकी है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को हराकर अपनी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18119 वोट मिले भाजपा ने 5623 वोटो से अपनी जीत हासिल कर ली।भाजपा व कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबलाउपचुनाव में मुख्य मुकाबले में भाजपा और कांग्रेस साथ दिखे शनिवार को सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो गई थी जिसमें भाजपा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। दोपहर 12:00 बजे तक भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल के सिर पर जीत का ताज सज गया था।20 नवंबर को हुआ था मतदानईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल, पोस्टल बैलेट के लिए 10 और ईटीपीबीएस के लिए 10 टेबल लगाई गई थीं। आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना की तैयारियों का जायजा भी लिया।केदारनाथ सीट के उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ। कुल 90,875 मतदाताओं में से 53,513 ने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह आठ बजे से डाक मतपत्रों की गणना हुई और इसके बाद ईवीएम से मतगणना की गई।ये प्रत्याशी थे मैदान मेंउपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि कांग्रेस की तरफ से मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।अगस्त्यमुनि में हुआ जोरदार स्वागतकेदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 5000 से अधिक वोटो से जीत गई है जिस पर अगस्त्यमुनि में जोरदार स्वागत हुआ।वहीं इससे पहले शुक्रवार को केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना को लेकर नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मतगणना को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए रिजर्व सहित 103 कार्मिक तैनात किए गए थे।