अल्मोड़ा का खगमराकोट:: नगर निगम का वार्ड या ग्राम पंचायत लोगों ने पूछा सवाल, कहा कि निगम वोटरों को ग्राम पंचायत का वोटर बनाया, कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा:: नवसृजित अल्मोड़ा नगर निगम का वार्ड नंबर 40 पंचायत चुनावों में चर्चाओं में है।
इस वार्ड में इसी साल जनवरी में नगर निगम के लिए चुनाव हुए थे अब लोगों का कहना है कि इस वार्ड से निगम में चुनाव लड़ने वाले और वोट करने वाले ग्राम पंचायत 90-खगमराकोट के मतदाता बन गए हैं।
चर्चाएं पहले सोशल मीडिया में उठी अब पूर्व प्रधान और वर्तमान में निगम की वार्ड प्रत्याशी ने इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग से कर कार्यवाही की मांग कर दी है। इनकी मांग पर विभाग ने आवश्यक कार्यवाही करने का रिमार्क किया है।
पूर्व प्रधान धीरज वर्मा और इस बार निगम बनने के बाद निगम वार्ड पार्षद प्रत्याशी नीमा वर्मा ने बताया कि उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायतराज अधिकारी, पंचस्थानि कार्यालय, नगर आयुक्त और पंचायत चुनाव के निर्वाचन अधिकारी(आरओ) को पत्र लिखकर शिकायत दी है।
उन्होंने कहा कि 120 वोटरों वाले ग्राम पंचायत 90 खगमराकोट में अधिकाशं वोटर नगर निगम वार्ड 40 खगमरा कोट के जोड़े गए हैं। कहा कि एक ही नाम दोनों स्थानों का है और ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पहले नगर निगम और फिर पंचायत चुनाव भी कराए जा रहे हैं जो संदिग्ध प्रतीत होता है और नियम संगत भी नहीं है।
उन्होंने पत्र में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए इसे विभागीय लापरवाही, धन का दुरुपयोग और जनता को भ्रम में रखने वाली घटना बताते हुए जल्द ही इस विसंगति का निराकरण करने की मांग की है।क्योंकि कुछ दिन पहले ही नगर निकाय चुनावों में प्रतिभाग करने वाला यदि यहां यानि ग्राम पंचायत चुनावों में प्रत्याशी और मतदाता के रूप में प्रतिभाग करने लगे तो यह नियमों की अनदेखी और सरकार द्वारा गठित संस्थाओं का अपमान होगा।