For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा का खगमराकोट   नगर निगम का वार्ड या ग्राम पंचायत लोगों ने पूछा सवाल  कहा कि निगम वोटरों को ग्राम पंचायत का वोटर बनाया  कार्यवाही की मांग
Oplus_131072

अल्मोड़ा का खगमराकोट:: नगर निगम का वार्ड या ग्राम पंचायत लोगों ने पूछा सवाल, कहा कि निगम वोटरों को ग्राम पंचायत का वोटर बनाया, कार्यवाही की मांग

09:35 PM Jul 04, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा:: नवसृजित अल्मोड़ा नगर निगम का वार्ड नंबर 40 पंचायत चुनावों में चर्चाओं में है।

Advertisement

इस वार्ड में इसी साल जनवरी में नगर निगम के लिए चुनाव हुए थे अब लोगों का कहना है कि इस वार्ड से निगम में चुनाव लड़ने वाले और वोट‌ करने वाले ग्राम पंचायत 90-खगमराकोट के मतदाता बन गए हैं।

Advertisement


चर्चाएं पहले सोशल मीडिया में उठी अब पूर्व प्रधान और वर्तमान में निगम की वार्ड प्रत्याशी ने इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग से कर कार्यवाही की मांग कर दी है। इनकी मांग पर विभाग ने आवश्यक कार्यवाही करने का रिमार्क किया है।

Advertisement


पूर्व प्रधान धीरज वर्मा और इस बार निगम बनने के बाद निगम वार्ड पार्षद प्रत्याशी नीमा वर्मा ने बताया कि उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायतराज अधिकारी, पंचस्थानि कार्यालय, नगर आयुक्त और पंचायत चुनाव के निर्वाचन अधिकारी(आरओ) को पत्र लिखकर शिकायत दी है।


उन्होंने कहा कि 120 वोटरों वाले ग्राम पंचायत 90 खगमराकोट में अधिकाशं वोटर नगर निगम वार्ड 40 खगमरा ‌कोट के जोड़े गए हैं। कहा कि एक ही नाम दोनों स्थानों का है और ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पहले नगर निगम और फिर पंचायत चुनाव भी कराए जा रहे हैं जो संदिग्ध प्रतीत होता है और नियम संगत भी नहीं है।

Advertisement


उन्होंने पत्र में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए इसे विभागीय लापरवाही, धन का दुरुपयोग और जनता को भ्रम में रखने वाली घटना बताते हुए जल्द ही इस विसंगति का निराकरण करने की मांग की है।क्योंकि कुछ दिन पहले ही नगर निकाय चुनावों में प्रतिभाग करने वाला यदि यहां यानि ग्राम पंचायत चुनावों में प्रत्याशी और मतदाता के रूप में प्रतिभाग करने लगे तो यह नियमों की अनदेखी और सरकार द्वारा गठित संस्थाओं का अपमान होगा।

Advertisement
Tags :