KITM- खटीमा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का हुआ उद्धघाटन
function in khatima institute of technology (KITM)
खटीमा। श्रीपुर बिछुवा बाईपास स्थित खटीमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (KITM) का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
Road accident— खाई में गिरा बारात का वाहन, अल्मोड़ा के एक व्यक्ति की मौत
कॉलेज के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा प्रो0 नरेन्द्र सिंह भंडारी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर क्षेत्र के विधायक पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए।
कॉलेज के प्रबंधक कमल बिष्ट ने बताया कि खटीमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (KITM) क्षेत्र के युवाओं को रोजगारपरक आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा।
बताया कि कॉलेज द्वारा BSc.(IT) व होटल मैनेजमेंट में डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के साथ मिलकर चलाए जा रहे है।
गुलदार की दहशत(Panic of leopard)- बग्वालीपोखर में वन विभाग ने लगाया पिंजरा
कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा प्रो0 नरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि सरकार शिक्षा नीति को रोजगारपरक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
कहा कि नई शिक्षा नीति पर काम करने वाला सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, अनेक वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स को संचालित करने के साथ ही बढ़ावा दे रहा है।
बंद पड़ी कौसानी चाय फैक्ट्री का जल्द होगा संचालन -पिलख्वाल
क्षेत्र के विधायक पुष्कर सिंह धामी कहा कि कॉलेज (KITM) को जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने शुरू करवाया था वह पूरा होता दिख रहा है और अब क्षेत्र के युवा छात्रों को दूर किसी शहर या कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि निश्चित ही कालेज नई उपलब्धियों को प्राप्त करेगा।
इतिहास के आईने में 11 दिसंबर
कार्यक्रम के दौरान ओ0एस0डी0 कुलपति देवेंद्र सिंह बिष्ट, गुरुकुल डायनेस्टी से धेरेन्द्र भट्ट, अंजू भट्ट, नोसेगे स्कूल से हैप्पी मैडम, रमेश ओली, सरस्वती स्कूल से जगदीश पाल, राजेन्द्र पाल, गवरजा से मधु शर्मा, लेक्चरर भट्ट, बॉबी रावत , हरीश खोलिया, मनोज भट्ट, शेरी, कुवंर सहित कॉलेज प्रबंधन अनेक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।