अनशन तोड़ने को तैयार नहीं किसान, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने ली मांगों की सूची
दिल्ली। फसलों की MSP सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान आंदोलन को तेज करते हुए राजधानी दिल्ली में प्रवेश करना चाहते हैं, परन्तु पुलिस ने किसानों को हरियाणा-पंजाब की सीमा पर ही रोक रखा है। किसान आंदोलन के चलते खनौरी और शंभू बॉर्डर पर माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के डीजीपी और गृह मंत्रालय के डायरेक्टर ने आंदोलनरत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और मांगों की सूची दी।
बताते चलें कि खनौरी बॉर्डर पर पिछले 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं। आंदोलन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही है। दिल्ली कूच कर रहे किसानों को आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों को झेलना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार 16 दिसंबर को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 18 दिसंबर को पूरे पंजाब में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी।