Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौसली के समीप रविवार को सड़क हादसा हो गया। यहां बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जा रही केएमओयू की बस अनियंत्रित होकर चौसली के पास समीप सड़क पर पलट गई। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वही हादसे में कंडक्टर समेत सात लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 21 यात्री थे।
मिली जानकारी अनुसार रविवार को बागेश्वर से केएमओयू बस संख्या यूके-04-पीए- 1011 सवारी लेकर हल्द्वानी की ओर चली। हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग पर चसौली के समीप बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलट गई और खाई में नहीं गिरी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम विनीत तोमर और एसएसपी देवेंद्र पींचा भी मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे में परिचालक दरमान सिंह, बीना पांडे, अनिता बजाज, विनीता भाकुनी, रेखा, राम और लता आर्या घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची 108 की मदद से घायलों को सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
हाइवे पर लगा रहा लंबा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया। जाम में कई यात्री फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।